Posts

Showing posts from November, 2017

घर

घर लड़कियों के लिए खास रहा है घर पर अब तक नहीं हो पाया उसका घर एक समय घर में कैद थी लड़कियाँ मायके से ससुराल के घर पहुँचा दी जाती थी लड़कियाँ उसकी चारदीवारी ही उसकी जिंदगी थी पर अब तक नसीब नहीं हुआ उसे उसका अपना घर घर तो होता है पिता का, भाई का ससुर का, पति का, देवर का घर के कोने-कोने से प्यार होता है लड़कियों को कोने में लगे जालों को हटाती रहती हैं वह पर न जाने कैसे वह भी हट जाती है जालों के साथ दोनों ही घरों को सजाती है लड़की पर कोई भी घर नहीं होता उसका अपना एक जगह आज होती है वह, तो दूसरी जगह कल गढ़ती है वह दोनों घरों को जोड़ती है लड़की पर न जाने कैसे छूट जाती है लड़की बदल गया है अब समय अब तो चाहिए ही लड़कियों को घर और घर का हर एक कोना जो उसका अपना हो इसलिए लड़कियों जागो और अपना घर खुद बनाओ, उसमें रंग खुद भरो एक-एक रुपये जोड़कर खरीद लो घर अपना चाहे वह हो छोटा हो या बड़ा पर हो तुम्हारा, केवल तुम्हारा कोई तुम्हें कहने से पहले सोचे कि हाँ अब लड़कियों के पास भी है घर अपना जहाँ सांस ले सके खुलकर ताजगी भरी जिंदगी जी सके गहरी नींद सो सके ...