Posts

Showing posts from January, 2019

पेजमेकर के रूप में मेरे अनुभव

मेरे पत्रकारिता कैरियर की शुरुआत खबरों के टाइपिंग और पेज बनाने से ही शुरू हुई। काम शुरू करने के पहले पेज बनाने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। हाँ, चूंकि प्रकाशन का काम की थी इसलिए पेज सेटिंग जानती थी। लेकिन जब मैंने अखबार (न्यूमेंस महानगर) में पेज बनाने का कार्य संभाला, तो वो काम प्रकाशन के काम से बिल्कुल भिन्न था। संपादक डॉ. रुक्म जी के साथ काम कर खबरों और फीचरों का महत्व, उनका पेज के हिसाब से बंटवारा, लोकल पेज का महत्व और प्रथम पेज की खबरों का चयन जैसे बहुत कुछ उनसे सहज भाव से सीखने को मिला। सबसे बड़ी बात है कि बहुत ही अच्छे और शांत माहौल में उनके साथ काम करने को मिला। उस समय पेज पेजमेकर में बनाया जाता था। मैंने पेज बनाने की कला सांध्य दैनिक अखबार न्यूमेंस महानगर से ही सीखना शुरू किया। उसके बाद   2003 में जब मैं प्रभात खबर अखबार में डेस्क से जुड़ीं तो संपादक ओम प्रकाश अश्क सर से बहुत कुछ सीखने को मिला। अखबार जगत में पेज सज्जा भी एक कला है। वो हमेशा पेज को आकर्षक और नये रूप में सजाने के गुर बताते रहे   और मैं सीखती रही। सबसे ज्यादा काम मैंने प्रभात खबर में ही सीखा और क...

महिलाओं का अश्लील प्रदर्शन और समाज

महिलाओं का अश्लील प्रदर्शन के लिए मैं पूरी तरह से फिल्मी दुनिया को ही जिम्मेदार मानती हूँ। फिल्मों के साथ-साथ टीवी के विज्ञापन जगत में भी अश्लीलता बढ़ती जा रही है। एक मामूली-सी चीज के विज्ञापन के लिए एक सुंदर सी अभिनेत्री हो या सामान्य चेहरा अंग प्रदर्शन के लिए तैयार दिखती है। किसी भी चीज का विज्ञापन हो, शरीर जरूर दिखाया जाता है। फिल्मों में भी यही स्थिति है। कई सीनों को तो जबरन ठुंसा जाता है। माना जाता है कि इससे ज्यादा ख्याति होगी। लेकिन मेरा मानना इसके विपरीत है। मैं नहीं मानती हूँ कि अश्लीलता की ही वजह से आपको काम मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ कॉमेडी कार्यक्रम में भी अश्लीलता दिखती है। शरीर की अश्लीलता के साथ-साथ  भाषाएँ की भी अश्लीलता बढ़ती जा रही है। कई बार ऐसे दिअर्थी शब्दों का प्रयोग हो जाता है, कि आँखें चुराने पड़ती है। अश्लील प्रदर्शन का असर समाज में तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियाँ सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। आजकल फटे जीन्स का चलन चल रहा है। मैं तो इसे देखकर अवाक हो जाती हूँ। जहाँ एक तरफ लड़कियाँ पढ़ रही है, जागरूक हो रही है। जहाँ उन्हें अपने शरीर को ढ...

पुरुष तुम नमक हो

पुरुष तुम नमक हो हमारे घर के हमारे परिवार के हमारे समाज के पुरुष तुम नमक हो हमारे जीवन के हमारे सपने के हमारे बच्चों के पुरुष तुम नमक हो तुम्हारा होना उतना ही जरूरी है जितना सब्जी में नमक का होना नमकीन होना ही तुम्हारी गुणवत्ता है तुम्हारे बिना सबकुछ फीका है वैसे ही जैसे फीकी हो जाती है सब्जी नमक के बिना पर अगर तुम अधिक हो जाते हो तो भी जीवन बेस्वाद हो जाती है बिल्कुल सब्जी की तरह इसलिए तुम रहो, पर अपने दायरे में अपनी गरिमा में, अपने सीमा में क्योंकि तुम नमक हो पुरुष तुम नमक हो।