पेजमेकर के रूप में मेरे अनुभव
मेरे पत्रकारिता कैरियर की शुरुआत खबरों के टाइपिंग और पेज बनाने से ही शुरू हुई। काम शुरू करने के पहले पेज बनाने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। हाँ, चूंकि प्रकाशन का काम की थी इसलिए पेज सेटिंग जानती थी। लेकिन जब मैंने अखबार (न्यूमेंस महानगर) में पेज बनाने का कार्य संभाला, तो वो काम प्रकाशन के काम से बिल्कुल भिन्न था। संपादक डॉ. रुक्म जी के साथ काम कर खबरों और फीचरों का महत्व, उनका पेज के हिसाब से बंटवारा, लोकल पेज का महत्व और प्रथम पेज की खबरों का चयन जैसे बहुत कुछ उनसे सहज भाव से सीखने को मिला। सबसे बड़ी बात है कि बहुत ही अच्छे और शांत माहौल में उनके साथ काम करने को मिला। उस समय पेज पेजमेकर में बनाया जाता था। मैंने पेज बनाने की कला सांध्य दैनिक अखबार न्यूमेंस महानगर से ही सीखना शुरू किया। उसके बाद 2003 में जब मैं प्रभात खबर अखबार में डेस्क से जुड़ीं तो संपादक ओम प्रकाश अश्क सर से बहुत कुछ सीखने को मिला। अखबार जगत में पेज सज्जा भी एक कला है। वो हमेशा पेज को आकर्षक और नये रूप में सजाने के गुर बताते रहे और मैं सीखती रही। सबसे ज्यादा काम मैंने प्रभात खबर में ही सीखा और क...