मंगलवार 8 नवंबर
रात नौ बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
घोषणा की
500 और एक हजार रुपये बंद
रात में ही एटीएम के सामने कतार लगी
चांदी हुई एक सौ नोट की
जो पहले पांच सौ और हजार रुपये के सामने
बौना हो चुका था
उस पल से फिर जीवित हो गया
उसके सभी छोटे साथी भी मचलने लगे
लोगों की नजरों में उनके लिए सम्मान दिखने लगा
वे भी नटखट से इधर उधर उछलने लगे
उस दिन से बीत रहा है लोगों का समय
एटीएम व बैंक के सामने
100 रुपये और छुटे लेने के लिए
पाँच सौ और हजार रुपये जमा करा कर मुक्त होने के लिए
कुछ तो केवल भीड़ देखकर ही घर लौट आते हैं
सोचते हैं कि किसी तरह दिन काट लूँ
और भीड़ कम होगी तो निकाल लेंगे अपने ही पैसे
वहीं दूसरी तरफ गरीब इसलिए नहीं सो पा रहे हैं कि
कब सौ रुपये मिलेगा और कैसे अपनी पूरी जरूरतों
को इससे पूरा कर पाऊँगा
जबकि पहले तो पाँच सौ रुपये खुदरा कराने पर
कम से कम किसी तरह दो दिन चला पाता था गुजारा
अब कैसे लाऊँगा सौ रुपये और कैसे खर्चा करूँगा
अमीर इसलिए नहीं सो पा रहे हैं
कि उनकी जमा-पूंजी एक पल में ही
खाक हो गयी
कितने मेहनत से पाई-पाई जमा किया था
वह आज धूल के बराबर हो गया
अब क्या होगा?  
उसे फेंकना पड़ेगा
या उसे जलाना पड़ेगा
या उसे घर में ही सड़ने दूँ
क्या करूँ यह सोचकर रात
भर नींद नहीं आती है अमीरों को
यानी एक हफ्ता से नहीं सो पाया है
पूरा का पूरा भारत
मन में डर लगता है कि
कब एक नया नियम जारी हो जाए
यह सौ रुपया भी साथ न छोड़ जाए
कितने गरीबों के यहाँ नहीं जल पा रही है चूल्हे
कितने अमीरों के यहाँ नहीं हो पा रही है पार्टी
यह एक ऐसा समय है जब दोनों ही वर्ग है परेशान
नहीं कहीं कोई भेदभाव


Comments

Popular posts from this blog

प्रेसिडेंसी में आठ साल का सुहाना सफर

मोबाइल

आज 17 मई है