भीड़ बनना मुझे पसंद नहीं
भीड़ बनकर मनमौजी करना पसंद नहीं
मुझे पसंद नहीं चलती बस में आग
लगा देना
यह जाने बिना कि
किसकी गलती से लगा
है धक्का राहगीर को
नहीं पसंद है मुझे मार-मार कर किसी को
अधमरा कर देना
नहीं है पसंद मुझे भीड़ बनकर टूट पड़ना
ना समझे, ना जाने किसी पर
आक्रोश निकालना
मुझे नहीं पसंद है भीड़ बनकर
तबाही मचाना
भीड़ बनकर पथावरोध करना
भीड़ बनकर किसी महिला को
नग्न करना
नग्न कर उस पर हमला करना
नहीं है पसंद मुझे भीड़ बनकर
बलात्कार पर बलात्कार करते रहना
नहीं है पसंद मुझे भीड़ बनना
भीड़ बनकर किसी भी रैली, समारोह
के लिए निकल पड़ना
भीड़ बनकर धक्का देना, धक्का देकर आगे
बढ़ जाना
भीड़ बनने से अच्छा है एकांत
में खड़े रहना
कोने में दुबके रहना
अपने को भीड़ से

बचाये रखना

Comments

Popular posts from this blog

प्रेसिडेंसी में आठ साल का सुहाना सफर

बातचीत